Site icon Khabribox

जाॅब अलर्ट, SBI में बिना परीक्षा के नौकरी का सुनहरा मौका, यह लोग कर सकते हैं आवेदन

नौकरी का सपना देख रहें लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। देश के प्रतिष्ठित बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है।

इंटरव्यू से होगा चयन

इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होनी है। सिर्फ साक्षात्कर देकर यह नौकरी मिल जाएगी। आवेदनों की स्क्रीनिंग के उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 नंबर का होगा और इसी के आधार पर नौकरी दी जाने वाली है।

देखें आवेदन की अंतिम तिथि

इसके लिए आवेदन शुरू हो गये है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। खबरों का कहना है कि यह भर्ती युवाओं के लिए नहीं है। विज्ञापन के अनुसार, इसके लिए सिर्फ वही लोग आवेदन दे सकते हैं जो स्टेट बैंक या किसी अन्य गवर्नमेंट बैंक से रिटायर हुए हों। भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। आवेदकों के अनुभव और उनके कामकाज के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट कर दिया जाएगा और फिर साक्षात्कार लिए बुलाया जाएगा।

देखें वेबसाइट

ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के लिए आप sbi.co.in पर विजिट करके सारी सूचना पा सकते हैं। यह भर्ती चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पदों के लिए निकाली गई है।

Exit mobile version