Site icon Khabribox

IPL 2023: आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज बुधवार 12 अप्रैल को आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा।

इन दो टीमों का होगा मुकाबला

आज 12 अप्रैल 2023, बुधवार को आईपीएल में एक मैच खेला जायेगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन होंगे।

कल के मुकाबलों के नतीजे

वहीं बीते कल 11 अप्रैल 2023 को आईपीएल में एक और बड़ा मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई और दिल्ली की आईपीएल टीमें आमने सामने थी। मैच में सबसे पहले मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाये, जिन्होंने 25 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके बाद बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने भी बहुत बढ़िया शुरुआत की और 26 गेंदों में ही बिना विकेट खोये 50 रन बना लिए। मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बहुत ही बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली, जिन्होंने 45 गेंदों में 65 रन बनाये, लेकिन दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर 0 पर आउट हो गए। मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये, जिसके बाद यह मैच मुंबई ने 6 विकेट से जीता।

Exit mobile version