Site icon Khabribox

नैनीताल: यहां खुला है “नैनीताल रोटरी क्लब”, मरीजों को मुफ्त में मिल रही दवाइयां, जानें अन्य जानकारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां‌ नैनीताल में कुछ समय पहले से “नैनीताल रोटरी क्लब” से एक पहल‌ शुरू की है।

20 रूपये है परामर्श शुल्क, मुफ्त है दवाईयां-

यहां जो भी मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं, उनसे केवल ₹20 प्रतिदिन का परामर्श शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा यहां दवाइयां बिल्कुल मुफ्त में दी जाती हैं।‌ यहां अक्सर होने वाली समस्याओं का इलाज जैसे की सीजनल वायरल फीवर, चोट-घाव में मरहम पट्टी, इंजेक्शन यह सभी केवल 20 रुपये के पर्चे में हो जाता है।

अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क-

यहां डिस्पेंसरी भवाली भीमताल रोड पर स्थित फरसौली (जायका के समीप) खुली है, जहां मरीजों को निशुल्क ‌दवाइयां दी जा रही है। यह डिस्पेंसरी सुबह 10 बजे खुलती है। जिसमें डॉक्टर दोपहर 2 बजे तक बैठते हैं। लेकिन शाम 5 बजे तक यहां से दवाई ली जा सकती है। इससे अधिक जानकारी के लिए आप लोग मोबाइल नंबर 9368231672 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version