आईपीएल चल रहा है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज बुधवार 19 अप्रैल को आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा।
इन टीमों का होगा मुकाबला
आज 19 अप्रैल 2023, बुधवार को आईपीएल में एक मैच खेला जायेगा, जो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल होंगे।
कल के मुकाबलों के नतीजे
वहीं बीते कल 18 अप्रैल को हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने बहुत बढ़िया शुरुआत की। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये, जिसमें कैमरॉन ग्रीन ने 40 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली। इसके बाद बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने मैच को जीतने की पूरी कोशिश की, जिसमें टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने बनाये, जिन्होंने 41 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। मुंबई ने यह मैच 14 रन से जीता।