Site icon Khabribox

जरूरी खबर: अगर‌ आप चप्पल और सैंडल पहनकर चलाते हैं स्कूटी और बाइक, तो‌ सावधान, पुलिस काट रही है चालान

सड़कों पर वाहन‌ चलाने वालों के लिए ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं। जिन्हें फाॅलो करना जरूरी होता है। इसी से ‌जुड़ी खबर‌‌ दिल्ली से सामने आई है।

जानें ‌ट्रैफिक नियम-

यहां अगर आप चप्पल और सैंडल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाते हुए पकड़े गए तो आपको 1000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। मोटर वाहन अधिनियम के नियम के मुताबिक ड्राइविंग करते समय निश्चित चीजें पहननी जरूरी है। इन नियमों को अनदेखी आप पर बारी पड़ सकती है। वहीं दोपहिया चलाते वक्त पैंट के साथ शर्ट या टीशर्ट पहनना भी जरूरी है। अगर आप सही ड्रेस के साथ गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 2000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिसमें बताया गया है कि चप्पल और सैंडल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाना अपराध श्रेणी में आता है। चप्पल‌‌ पहनने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है।

Exit mobile version