Site icon Khabribox

मशहूर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अचानी रवि का निधन, फिल्मों के लिए 20 राष्ट्रीय पुरस्कारों से हुए हैं सम्मानित

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अचानी रवि यानि रविंद्रनाथ नायर का 90 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया।

कई पुरस्कारों से सम्मानित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने घर कोल्लम में आखिरी सांस ली। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अचानी रवि ने फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 1970 से 1980 के दशक के दौरान जनरल पिक्चर्स नामक एक बैनर की स्थापना की थी। अपने बैनर में उन्होंने मलयालम में कई नामी फिल्में बनाईं। उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में कंचना सीता, थम्पू, कुम्मट्टी, एस्थप्पन, पोक्कुवेयिल, एलिप्पथायम, मंजू, मुखामुखम, अनंतराम और विधेयन हैं। उनके शानदार करियर में उन्हें अपनी फिल्मों के लिए 20 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें जेसी डेनियल पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला था।

Exit mobile version