Site icon Khabribox

पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से की अपील, कहा सोशल मीडिया DP में लगाएं तिरंगे की फोटो

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आज 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अत्यधिक प्रसिद्ध ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने की यह अपील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी भारतीयों से एकता दिखाने और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने के लिए अपने सोशल मीडिया डिस्प्ले फोटो (DP) को राष्ट्रीय ध्वज में बदलने का भी आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे देश और हमारे बीच के बंधन को और गहरा करेगा। इससे पहले उन्होंने भारतीयों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी पसंदीदा तस्वीर अपलोड करने के लिए भी कहा था।

Exit mobile version