Site icon Khabribox

दुखद: आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक वीरेश्वर द्विवेदी का निधन, शोक की लहर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व संपादक वीरेश्वर द्विवेदी का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है।

वीरेश्वर द्विवेदी का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 78 वर्षीय वीरेश्वर द्विवेदी ने सोमवार शाम पांच बजे डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (लखनऊ) में अंतिम सांस ली। बताया गया है कि वह बीते कुछ दिनों से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। उनकी पार्थिव देह मंगलवार सुबह चार बजे पैतृक ग्राम भाल, कानपुर देहात पहुंचाई जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंग्रेजी विषय में परास्नातक वीरेश्वर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश के संगठन मंत्री और संघ के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के क्षेत्र प्रचार प्रमुख भी रहे हैं। उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।

Exit mobile version