Site icon Khabribox

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए नोडल अधिकारी तैनात

रूस एवं यूक्रेन के मध्य युद्ध की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में निवासरत छात्रों के परिजन अपने अपने बच्चों को लेकर चिंतित है । शासन ने वर्तमान में रूस एवं यूक्रेन के मध्य युद्ध की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए है ।

अपर सचिव रिधिम अग्रवाल ने आदेश जारी किया

अपर सचिव रिधिम अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि वर्तमान में रूस एवं यूक्रेन के मध्य युद्ध की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उनके परिजनों से प्राप्त हो रही जरूरी सूचनाओं के संकलन हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है ।

जारी किये गए नम्बर

श्रीमती पी० रेणुका देवी / पुलिस उपमहानिरीक्षक, व्यवस्था / नोडल अधिकारी। कानून 7579278144
श्री प्रमोद कुमार / पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था / सहायक नोडल 9837788889 अधिकारी।

नोडल अधिकारियों से अपेक्षा

नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों के परिजनों से प्राप्त हो रही सूचनाओं का संकलन करते हुए गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।  यह भी उल्लेखनीय है कि यूक्रेन की आपात स्थिति के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर अनेक अफवाहें प्रसारित होने से यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों के परिजनों में भय एवं आशंका व्याप्त हो रही है। अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि अपने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट (Social media monitoring unit) के माध्यम से अफवाहों पर नियंत्रण रखते हुए प्रभावित नागरिकों के परिजनों से तत्काल समन्वय स्थापित कर यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।


Exit mobile version