देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू करवाते रहते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे। ये मीटिंग SCO सदस्यों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होनी है। इस तरह की मीटिंग में आम तौर पर राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री हिस्सा लेते हैं।अगस्त महीने में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस SCO मीटिंग के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन इस मीटिंग में प्रधानमंत्री के बदले विदेश मंत्री जाएंगे। 4 अक्टूबर को विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
इस्लामाबाद में होगी SCO के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि एस जयशंकर पाकिस्तान में होने वाले SCO समिट के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में SCO के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक आयोजित होनी है। पिछले 9 सालों से भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान नहीं गया है। दरअसल सितंबर 2016 में उरी आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आयोजित किसी भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया था।
जानें क्या है SCO
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन 10 देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। साल 2001 में इसकी स्थापना किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने व्यापार और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए की थी। बाद में कई और देश जुड़ते चले गए। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में इस संगठन के सदस्य बने थे।