Site icon Khabribox

अब इंडिया गेट पर नहीं नेशनल वार मेमोरियल में जलेगी “अमर जवान ज्योति”, जाने


भारत की राजधानी में इंडिया गेट पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल अब नेशनल वार मेमोरियल की लौ में मिला दी जाएगी। यह मशाल पिछले 50 साल से जल रही है। आज एक समारोह में अमर जवान ज्योति की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में मिला दी जाएगी। 

अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय-

इस संबंध में सेना के अधिकारियों ने बताया कि अमर जवान ज्योति का आज दोपहर 3:30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे।

युद्ध में हुई थी भारत की जीत-

अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे। इस युद्ध में भारत की जीत हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था।

Exit mobile version