Site icon Khabribox

अब 500 के नोटों में गांधीजी की जगह दिखेगी श्रीराम की फोटो, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है।

500 के नोट में श्रीराम की फोटो

इसी बीच 500 के नोट में श्रीराम की फोटो वाला नोट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में प्रभु श्रीराम की तस्वीर है तथा नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है। सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है।

वायरल खबर बताई फर्जी

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभु श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा यह 500 रुपये का नोट फर्जी है। इस संबंध में बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा, RBI की ओर से ऐसी कोई ना तो ऐलान किया गया है और ना जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है। आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं कर रहा है। यह फर्जी खबर है।

Exit mobile version