अब मोबाइल से बात करना इतना भी आसान नहीं । क्योंकि टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने टैरिफ प्लान को महंगा जो कर दिया है।
न्यूनतम रिचार्ज प्लान 99 रुपए का होगा
वैसी बढ़ती महंगाई की वजह से आम आदमी की जेब में बुरा असर पड़ रहा है । ऐसे में एयरटेल के टैरिफ प्लान के महँगा होने से आम आदमी को एक और झटका पड़ेगा । एयरटेल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जानकारी के अनुसार 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान महंगा हो जाएगा। कंपनी के इस फैसले से अब एयरटेल का न्यूनतम रिचार्ज प्लान 99 रुपए का हो जाएगा। यानी आपको अपना नंबर जारी रखने के लिए कम से कम 99 रुपए का रिचार्ज निश्चित तौर पर करवाना ही होगा। अब तक एयरटेल में न्यूनतम रिचार्ज 79 रुपए का होता था पर अब ये ये 99 रुपए का हो गया है। जिसमें आपको 99 रुपए का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा मिलेगा । इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस बंडल्स और डेटा टॉप एप्स भी अब महंगे हो जाएंगे।
इसलिये हुआ महँगा
एयरटेल जल्दी ही 5जी की सर्विस भी शुरू करने जा रही है । जिसके लिए पूँजी तो चाहिए ही जिसके चलते कंपनी ने प्लान टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया है ।