Site icon Khabribox

अब रेलगाडियों में फिर से मिलेगी पके भोजन की सुविधा, जानें

भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम-आईआरसीटीसी ने 14 फरवरी से सभी रेलगाडियों में पके भोजन की सुविधा फिर शुरू करने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा है कि यात्रियों की जरूरतों और देश में कोविड प्रतिबंधों में ढील को देखते हुए आईआरसीटीसी ने रेलगाडियों में पके भोजन की सुविधा शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है।

यह सुविधा कुल रेलगाडियों में से 428 रेलगाडियों में पहले ही बहाल हो चुकी है

आईआरसीटीसी ने कहा है कि पके भोजन की बहाली रेलवे बोर्ड से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है। यह सुविधा कुल रेलगाडियों में से 428 रेलगाडियों में पहले ही बहाल हो चुकी है और इस वर्ष जनवरी तक 80 प्रतिशत रेलगाडियों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। शेष 20 प्रतिशत रेलगाडियों में सोमवार तक यह सुविधा बहाल हो जाएगी।

रेडी टू ईट भोजन सुविधा जारी रहेगी।

आईआरसीटीसी ने यह भी कहा है कि राजधानी, शताब्‍दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम रेलगाडियों में पके भोजन की सुविधा पिछले वर्ष दिसंबर में ही बहाल हो चुकी है। बयान में कहा गया है कि रेडी टू ईट भोजन सुविधा जारी रहेगी।

रेलगाडियों में खान-पान सेवा, कोरोना महामारी के खिलाफ उपायों के रूप में 23 मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी और देश में कोविड संक्रमण की दर को देखते हुए रेडी टू ईट भोजन सुविधा पिछले वर्ष अगस्‍त में शुरू कर दी गई थी।

Exit mobile version