Site icon Khabribox

कर्नाटक में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड पर अन्य देशों की आपत्तिजनक टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में उत्तेजित बयान स्वागत योग्य नहीं हैं। मंत्रालय ने कर्नाटक में कुछ शिक्षा संस्थानों में ड्रेस कोड को लेकर कुछ देशों द्वारा की गई बयानबाजी के मद्देनजर यह बात कही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में कुछ शिक्षा संस्थानों में ड्रेस कोड को लेकर मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतर्गत विचाराधीन है।

लोकतांत्रिक लोकाचार और  व्यवस्था के जरिए मुद्दों पर विचार और उन्हे हल किया जाता है

उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक ढांचे और तंत्रों तथा लोकतांत्रिक लोकाचार और  व्यवस्था के जरिए मुद्दों पर विचार और उन्हे हल किया जाता है। श्री बागची ने कहा कि जो लोग भारत को भली-भांति जानते हैं वे इन वास्तविकताओं को उचित ढंग से समझते हैं।

आप बोलते हैं तो आपके बीच में ‘पर्दा’ होना चाहिए

वहीँ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि कुरान में हिजाब का सात बार जिक्र है, लेकिन महिलाओं के ड्रेस कोड के संबंध में नहीं। यह ‘पर्दा’ के संबंध में है, जिसका अर्थ यह है कि जब आप बोलते हैं तो आपके बीच में ‘पर्दा’ होना चाहिए।

Exit mobile version