Site icon Khabribox

15 अक्टूबर: प्रदोष व्रत आज, भोलेनाथ की पूजा का विधान, जानें शुभ मुहूर्त

आज 15 अक्टूबर 2024 है। आज प्रदोष व्रत है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत रखना बहुत शुभ और लाभदायक होता है. यह व्रत सम्पूर्ण शिव परिवार की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर होता है।

प्रदोष व्रत

इस बार प्रदोष व्रत 15 अक्टूबर, दिन मंगलवार को पड़ रहा है। मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। मंगलवार होने के कारण भौम प्रदोष व्रत के दिन शिव परिवार के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा अर्चना करने की परंपरा है‌।

जानें शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 15 अक्टूबर, दिन मंगलवार को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर होगा। इसका समापन अगले दिन, 16 अक्टूबर 2024 की सुबह 12 बजकर 19 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को ही भौम प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

पूजन विधि

आज प्रदोष व्रत पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि एवं नित्यकर्मों से निवृत्त हो जाएं। घर के मंदिर को साफ कर भगवान शिव के समक्ष दीपक लगाएं। शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। शिवलिंग पर चंदन, बेलपत्र, और पुष्‍प अर्पित करें। अंत में भोलेनाथ की आरती करें। पूजा के दौरान शिव चालीसा का पाठ जरूर करें।

Exit mobile version