अमेरिका के टेक्सास से बेहद डरावनी खबर सामने आई है। जहां एक 15 साल के बच्चे ने अपने परिवार को मौत के घात उतार दिया और खुद की भी जान ले ली।
सोशल मीडिया पर भी डाली तस्वीरें-
जानकारी के अनुसार जिस दिन यह खौफनाक मौते हुई, उस दिन 15 साल के बच्चे की माँ का जन्मदिन था। पूरा परिवार तैयारियों में लगा हुआ था। उसी दिन 15 साल के लड़के विलियम क्विंस कोलबर्न ने अपने 63 साल के पिता विलियम और 53 साल की मां जाना की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी 13 साल की बहन एम्मा की भी गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद बच्चे ने खुद की भी जान ले ली। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।