Site icon Khabribox

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा निर्भीक मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ,एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने राम धुन के साथ किया माल्यार्पण

आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व‌ लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के प्रांगण में पुलिस कार्यालय, समस्त शाखा एवं पुलिस लाईन के अधि0/कर्म0 गणों की उपस्थिति में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भजन गाते हुए किया गया माल्यार्पण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके प्रिय भजन राम धुन गाने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने,कर्तव्य निष्ठता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने देशहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर आगे आने व अपने आस-पास, कार्यालय, परिसर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गयी।

लोकतांत्रिक परम्पराओं और मर्यादाओं को बनाए रखने की ग्रहण की शपथ

इस अवसर पर महोदय द्वारा सभी अधि0/कर्म0 गणों को देश में लोकतांत्रिक परम्पराओं में मर्यादा बनाए रखने, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म-वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।इसके अतिरिक्त श्री राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय में समस्त कर्म0 गणों की मौजूदगी में, तथा समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना चौकियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर फूल माला अर्पित की गयी।इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस विभाग के सभी अल्पवेतन भोगी कर्मचारीगणों को उपहार वितरित कर मिष्ठान वितरित किया गया।

Exit mobile version