रहस्यों से भरी इस दुनिया में हमें अक़्सर कुछ न कुछ अजीबोगरीब देखने या सुनने को मिल ही जाता है। दरअसल हमारी दुनिया बहुत प्राचीन है और हमारी उम्र बहुत कम है, इसलिए इस दुनिया के सभी रहस्यों को जान पाना हमारे लिए संभव नहीं है। फिर भी इस दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी स्थान हैं जिनके बारे में हम अक़्सर सुनते हैं।
गाँव में नहीं मिला एक भी इंसान
कनाडा में एक ऐसा ही वीरान गाँव है जहाँ रहने वाले लोग अचानक ही कहीं गायब हो गए थे। ये कहानी आपको एकदम डरावनी लगेगी लेकिन लोगों का मानना है कि इस गाँव से गायब लोगों का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। यह रहस्यमय और वीरान गांव अंजिकुनी झील के किनारे स्थित है। कहा जाता है कि साल 1930 में लाबेल नाम का एक आदमी भटकते हुए इस गांव तक आ पहुंचा। उसने काफी आवाज लगाई, लेकिन न तो उसे यहां कोई इंसान दिखाई दिया और न ही कोई जानवर दिखाई पड़ा।जब लाबेल एक घर में घुसा तो वहां उसने देखा कि घर में सारा सामान बिल्कुल अपनी जगह पर रखा हुआ था, लेकिन रसोई में चूल्हा जल रहा था और आधा पका हुआ खाना रखा था। और ऐसा ही नजारा बाकी के घरों का भी था, जिसे देख कर लाबेल बहुत डर गया और वह तुरंत वहां से भाग गया।
90 सालों के बाद भी नहीं उठा रहस्य से पर्दा
लाबेल ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद यह पता नहीं लग सका कि आखिर गांव के सारे लोग एक साथ कैसे और कहां गायब हो गए। जब इस बारे में आसपास के गांवों में पूछताछ हुई तो उन्होंने आसमान में एक रहस्यमय चमकती हुई रोशनी के बारे में बताया, जो इसी गांव की तरफ बढ़ रही थी। हालांकि इसका कोई प्रमाण नहीं मिल पाया कि लोगों की बताई बातें सच हैं या नहीं। और अब 90 साल बाद भी इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है।