Site icon Khabribox

14 साल के बच्चे के अंगदान से 6 अन्य लोगों को मिला नया जीवनदान, जाने

अंग दान करना एक बड़ा दान माना जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यह मामला गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है।

सबसे बड़ा दान- अंगदान-

जहां महज़ 14 साल के बच्चे के अंगदान से 6 अन्य लोगों को नया जीवनदान मिला है। इस बच्चे का नाम धार्मिक काकड़िया है। धार्मिक काकड़िया की गत 27 अक्टूबर को अचानक तबीयत ख़राब हुई तो उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए सूरत के किरन हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां डाॅक्टर ने बच्चे को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। वही जब सूरत की डोनेट लाइफ़ संस्था को यह जानकारी पता लगी तो उनकी टीम के लोग किरन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने धार्मिक के परिवार को अंगदान करने के लिए समझाया। जिसके बाद वह अंगदान के लिए राजी हो गये। ब्रेन डेड छात्र धार्मिक काकड़िया के हार्ट, फेफड़े, नेत्र, लीवर और दोनों हाथ के दान से 6 जरूरतमंद लोगों को नया जीवनदान मिला है।

Exit mobile version