Site icon Khabribox

बागेश्वर: गांव में हो रहे खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कांडा (बागेश्वर) के कांडा तहसील के कांडेकन्याल और वासुदेव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।

एसडीएम से निरिक्षण व नुकसान के भरपाई की मांग-

जिसमें गांव में हो रहे खनन के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि गांव में हो रहे खनन के दौरान उपजाऊ जमीन और रास्तों पर ध्यान नहीं दिया गया। बारिश के दौरान रास्ते टूट गए हैं। कई खेतों में मलबा भर गया है जिस कारण फसल और उपजाऊ जमीन बर्बाद हो रही है। पशुओं के लिए चारा भी पैदा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि खनन से गांव के पेयजल योजना को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव का निरीक्षण करने और खनन से हो रहे नुकसान के भरपाई करवाने की मांग की।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर सुरेश कांडपाल, मुन्नी कांडपाल, जीवती कांडपाल, ललित पंत, अंजू वर्मा, हरीश कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version