Site icon Khabribox

दिल्ली से गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी आतंकी ने किया खुलासा, दिल्ली हाईकोर्ट धमाकों में शामिल होने की कही बात

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को जिस पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार आतंकी मोहम्मद अशरफ ने 2011 के दिल्ली High Court ब्लास्ट से पहले रेकी की थी। इसका मतलब है कि आतंकी मोहम्मद अशरफ 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाकों में शामिल था और दिल्ली में दोबारा उसी तरह की दहशत फैलाने की कोशिश में था लेकिन उससे पहले ही उसे धर दबोचा गया।

आतंकी अशरफ ने किया बड़ा खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान आतंकी अशरफ ने यह बड़ा खुलासा किया है। साल 2011 में 7 सितंबर को हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 और 5 के बीच एक धमाका हुआ था और इस धमाके में 15 लोगों की जान चली गई थी और 79 लोग जख्मी हुए थे। उस वक्त लगभग 200 लोग कोर्ट में अंदर जाने के लिए अपना पास बनवा रहे थे। कोर्ट के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी ने ली थी।

Exit mobile version