Site icon Khabribox

Paris Olympic 2024: बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक जारी है। जिसमें भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्य सेन को पहले सेट में हार मिली। चीनी ताइपे के खिलाड़ी के खिलाफ लक्ष्य सेन पहला सेट 19-21से गंवा बैठै। वहीं दूसरे सेट में लक्ष्य सेन ने शानदार कमबैक किया। लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल के दूसरे गेम में जीत दर्ज की है। उन्होंने 21-15 से चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को हरा दिया।भारत के लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 2-1 से हरा दिया। वे ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने पहला सेट भले ही 21-19 के करीबी अंतर से गंवाया था, लेकिन अगले दो सेट 21-15, 21-12 से जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार, 31 जुलाई को विश्व के महान शटलर में से एक जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराया और पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने एसएस प्रणय को प्री क्वार्टर फाइनल में 21-12, 21-6 से हराया और  पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। आज लक्ष्य सेन का सामना क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चोऊ तियेन चेन से हुआ।

शानदार फॉर्म में लक्ष्य सेन

उत्तराखंड के  अल्मोड़ा के रहने वाले 22 वर्षीय भरतीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 2020 में सात टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। लक्ष्य पिछले तीन महीनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियशिप में ब्रॉन्ज मेडल उनके करियर का सर्वश्रेठ प्रदर्शन है। यह लक्ष्य सेन का पहला पेरिस ओलंपिक है।

Exit mobile version