Site icon Khabribox

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन, भारत से मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने शान से लहराया तिरंगा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया है। भारतीय समयानुसार सोमवार, 12 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हुआ। समापन समारोह रविवार देर रात 12:30 AM पर शुरू हुआ।

पेरिस ओलंपिक का समापन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह समारोह पारंपरिक तरीके से 80,000 दर्शकों के सामने ओलंपिक के मेन स्टेडियम डी फ्रांस में हुआ। करीब तीन सप्ताह तक चले खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स में हिस्सा लिया। 11 अगस्त की देर रात को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक की समाप्ती हुई। पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत फ्रांस की सिंगर जाहो सागजान ने फ्रेंच गाने ‘Sous le ciel de Paris’ के साथ की। इसके बाद फ्रांस के स्विमर लियोन माशॉन ओलंपिक के मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए। फिर फ्रांस का नेशनल एंथम गाया गया।

भारत की ओर से ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश और मनु भाकर भारत की ओर से ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभाली। भारतीय दल के ध्वजवाहक मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत का झंडा शान से लहराया। पेरिस ओलंपिक में इस बार भारत ने कुल 6 मेडल (5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर) जीते हैं।

Exit mobile version