Site icon Khabribox

Paris Olympics 2024: आए और छा गये नीरज चोपड़ा, फेंका सीजन का बेस्ट थ्रो, पहले ही प्रयास में किया फाइनल के लिए क्वालिफाई

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेरिस ओलंपिक जारी है। जिसमें भारत के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज का मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में आज 6 अगस्त को भारत के कई बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आए रहें हैं। जिसमें आज भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की शानदार शुरुआत की। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
उन्होंने अपने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था। अगर वह खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

08 अगस्त को होगा फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबला आठ अगस्त को भारतीय समयानुसार देर रात 11.50 बजे से होगा।

Exit mobile version