Site icon Khabribox

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज अल्मोड़ा से इन 3 जगहों को जाएंगी बसें, यात्रियों की गाड़ी में ही होगी बुकिंग, देखें


भारी बारिश के चलते बसों का संचालन रूका हुआ था, जो कि अब धीरे धीरे खोला जा रहा है। अल्मोड़ा बस स्टेशन इंचार्ज द्वारा बताया गया है कि  यह बसें आज दोपहर 1 बजे के बाद अल्मोड़ा से निकलेंगी। जो भी यात्री अल्मोड़ा में फंसे हुए हैं, वह लोग अपने गंतव्य को दिल्ली और देहरादून को इन बसों से जा सकते हैं।

ऐसे देना होगा किराया-

जिसमें यह बसें दो अलग रूट से होते हुए जाएंगी। रानीखेत- रामनगर से या रामगढ़ की रूट से होते हुए जाएंगी। बसों का टिकट आनलाइन नहीं होगा। यात्रियों की बसों में ही बुकिंग होगी। जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि रास्ते को देखते हुए लखनऊ को जाने वाली बस के संचालन की व्यवस्था की जा सकती है।

आज अल्मोड़ा से यह बसें जाएंगी-

अल्मोड़ा से दिल्ली
अल्मोड़ा से गुड़गांव
अल्मोड़ा से देहरादून

Exit mobile version