सोनी टीवी के सिंगिंग शो इंडियन आइडल का 15 अगस्त को फिनाले था। जो काफी रोमांचित और बेहतरीन रहा। कल देश को इंडियन आइडल सीजन 12 का विजेता भी मिल गया। इस बार इंडियन आइडल के विजेता का ताज उत्तराखंड के पवनदीप राजन के सिर पर सजा।
पवनदीप राजन बने विजेता-
इंडियन आइडल में शुरूआत से ही पवनदीप राजन का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा। पवनदीप राजन ने अपनी गायकी से जजों ही नहीं देश का भी दिल जीता। अपनी बेहतरीन गायकी से और लोगों के प्यार से पवनदीप राजन को इंडियन आइडल का विनर घोषित किया गया।
अरुणिता कांजीलाल रही शो की फर्स्ट रनरअप-
इसी के साथ अरुणिता कांजीलाल शो की फर्स्ट रनरअप रहीं। इंडियन आइडल के फाइनल राउंड में दानिश खान, शनमुखप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तोरो, सयाली कांबले, और पवनदीप राजन थे।