यहां की मटर अब दूसरे देशों में भी होगी निर्यात, बढ़ाएगी खाने का स्वाद


मटर जिसमें भी डल जाता है, उसमें खाने का स्वाद बढ़ा देता है। ऐसे में मटर के अब देश के साथ साथ विदेश में निर्यात के रास्ते खुल गये हैं।

इस नाम से होगी पहचान-

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पैदा होने वाली मटर अब देश के साथ दूसरे देशों में भी निर्यात की जाएगी। जिसके बाद जबलपुर की मटर का ब्रांड नेम तय हो गया है। यह मटर की पहचान देश और दुनिया मे जबलपुरी मटर के नाम से होगी ।