उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें 100 नगर निकायों में आज गुरूवार को चुनाव के लिए मतदान हुआ। अल्मोड़ा में भी नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
नगर निकाय चुनाव 2025
जानकारी के अनुसार मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, और मतदाताओं में इस बार भारी उत्साह देखा गया। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। इस बार श्रीनगर, अल्मोड़ा, और पिथौरागढ़ में पहली बार नगर निगम चुनाव हुए। इससे पहले ये नगर पालिकाएं थीं।
अल्मोड़ा- जिले में 63.78 प्रतिशत मतदान
नगर निगम अल्मोड़ा में- 61.99 फीसदी
नगर पालिका चिलियानौला में- 65.64 फीसदी
नगर पंचायत द्वाराहाट में-68.59 फीसदी
नगर पंचायत चौखुटिया- 61.26 फीसदी
नगर पंचायत भिकियासैंण में-61.43 फीसदी
प्रतिशत मतदान हुआ।