Site icon Khabribox

सलमान खुर्शीद की किताब पर बैन की मांग को लेकर दाखिल याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा “भावनाएं आहत होती हैं तो कुछ और पढ़ें”

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ पर बैन लगाने की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यदि किताब को पढ़ने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हों तो कुछ बेहतर पढ़ें।

यह है पूरा मामला

दरअसल अपनी‌ किताब सनराइज ओवर अयोध्या में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी समूहों से की है। जिसके बाद से इस पर आपत्ति जताई जा रही थी। इसी बीच दिल्ली के वकील विनित जिंदल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सलमान खुर्शीद की किताब “सनराइज ओवर अयोध्या” के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।

लोगों को यह किताब खरीदने और पढ़ने से क्यों नहीं मना करते?

गुरुवार 25 नवंबर को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दंगे भड़कने वाली बात पर कहा कि अब तक इस किताब की वजह से देश में कोई सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है। ऐसे में दंगे होने की बात करना महज एक आशंका है। किताब पर बैन लगाने की मांग पर कोर्ट ने कहा, “आप लोगों को यह किताब खरीदने और पढ़ने से क्यों नहीं मना करते? आप उन्हें बताइए कि किताब में लिखी हुई बातें सही नहीं हैं, वे इसे न पढ़ें। उनसे कहिए कि अगर इसे पढ़ने से उनकी भावनाएं आहत होती हैं, तो वे कोई बेहतर किताब पढ़ सकते हैं।” दिल्ली हाई कोर्ट का सुनवाई के दौरान यह भी कहना था कि मामला किताब के एक अंश का है, न कि पूरी किताब का। अगर आप पब्लिशर का लाइसेंस कैंसिल करवाना चाहते हैं, तो यह अलग मामला है। हमारे सामने पूरी किताब के बजाय उसका केवल एक अंश पेश किया गया है।”

Exit mobile version