Site icon Khabribox

पिथौरागढ़:रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में

दिनाँक- 16.10.2021 को शिकायतकर्ता भूपेन्द्र सिंह मेहता निवासी- सत्याल गाँव थल, द्वारा थाना थल में तहरीर दी गई थी कि कपिल धामा पुत्र शीशपाल सिंह, निवासी- गिरधरपुर निकट पाण्डव पुलिया थाना- खेकड़ा जिला बागपथ, उत्तर प्रदेश व सुधीर मलिक पुत्र नरदेव मलिक, निवासी- खेड़ीपट्टी थाना बावरी जिला सामली उत्तर प्रदेश, द्वारा रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 16 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई है । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना थल में उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा- 420/467/468 भादवि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम गठित की गई

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमे में नामजद अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष थल, श्री हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर थाना थल व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा साइबर/सर्विलांस सैल की मदद से संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए दिनाँक- 27.12.2021 को उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त कपिल धामा को सोहराब गेट बस अड्डा, थाना नौचंदी जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।

अन्य अभियुक्त को तलाश जारी

अन्य अभियुक्त सुधीर मलिक उपरोक्त की तलाश जारी है। अभियुक्त कपिल धामा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था तथा वर्तमान में मेरठ में छिपा हुआ था, जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी टीम में शामिल आधि0 /कर्म0 गण:-

थानाध्यक्ष, श्री हीरा सिंह डांगी, कानि0 धर्मेन्द्र भारती
कानि0 बलवन्त वल्दिया- एसओजी0 शामिल रहे ।

साइबर सर्विलांस सैल

कानि0 अरविन्द कुमार, कानि0 मनोज कुमार

Exit mobile version