April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: गोल गांव निवासी महिला लापता, नदी में कूदने की लगाई जा रही आशंका

थल तहसील क्षेत्र के गोल गांव निवासी महिला पिछले 24 घंटे से घर से लापता है। स्थानीय रामगंगा नदी किनारे महिला के चप्पल व पांव के बिछुवे बरामद हुए हैं। जिसके बाद से पुलिस लापता महिला की खोजबीन में लगी है।

महिला के नदी में कूदने की लगाई जा रही आशंका

बता दें कि गोल गांव निवासी पुष्पा देवी(30) पत्नी खुशाल सिंह कार्की शनिवार की दोपहर एक बजे घर से अचानक बिना बताए कहीं चली गई। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। इस बीच उन्हें रामगंगा नदी के कैलुबगड़ नामक स्थान से उसके चप्पल व पांव के बिछुवे बरामद हुए जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना थल थाने को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रविवार को थानाध्यक्ष की पहल पर एसडीआरएफ की टीम थल पहुंची। एसडीआरएफ ने महिला द्वारा नदी में कूद मारने की आशंका को देखते हुए थल से कमतोली तक रामगंगा नदी में सर्च अभियान चलाया, मगर महिला का अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं लगा।