उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पिथौरागढ़ के सीमांत में दीपा पांडेय ने कुछ दिनों पहले उत्तराखंड पुलिस के सम्मान में एक शानदार कविता लिखी है।
लिखी यह कविता
खाकी है हम सबका मान, आओ करें इसका सम्मान, सुरक्षा में लगाए जो अपनी जान, उत्तराखंड पुलिस मेरा अभिमान, न त्यौहार मना पाते ये, समय पे घर ना जा पाते ये, हर पहर चौकस ये रहते, देश सेवा मेरा धर्म ये कहते, मिल कर लगाएं, एक ही नारा, उत्तराखंड पुलिस, अभिमान हमारा
जताया आभार
इस कविता के जरिए पुलिस के कार्यो की सराहना करते हुए आभार जताया है।