Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी, पुलिस ने रूद्रपुर से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला में एक नाबालिग के साथ दुराचार कर फरार चल रहा युवक गिरफ्तार हो‌ गया है।

फरार चल रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक कुछ समय पूर्व एक नाबालिग ने तहरीर देते हुए घटधार निवासी नीतू राठौर पर दुराचार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना एसआई मेघा शर्मा को सौपी गई। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी के न पकड़े जाने पर एसपी लोकेश्वर सिंह ने पांच हाजर का ईनाम भी रखा।

रूद्रपुर से गिरफ्तार

जिसके बाद बीते रोज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्विलांस सैल की मदद से आरोपी को रुद्रपुर बस स्टेशन से गिरफ्तार किया।

टीम में रहें शामिल

इस टीम में एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी, हेड कांस्टेबल भुवन चन्द्र, भूपेंद्र सिंह, हेम चंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, सतेन्द्र सुयाल, कमल तुलेरा शामिल रहे।

Exit mobile version