March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: 14500 फीट की ऊंचाई गुँजी पर सेना के जवान ने बचाई पर्यटक की जान, पढ़िए पूरी खबर

पिथौरागढ़: कैलाश यात्रा पर गये एक बुजुर्ग की जान सेना के जवान ने बचाई । माउंटेन सिकनेस होने की वजह से उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक से गिर गया था । यहां पर इस समय सेना के अलावा के अन्य कोई चिकित्सा सुविधा नहीं थी। इस स्थिति में बीमार को सबसे पहले इस ऊंचाई से कम ऊंचाई वाले स्थान तक लाना पड़ता है। सेना की टीम के माध्यम से ही यह संभव हुआ ।

ऐसे बचाई जान

63 वर्षीय रामदयाल माली  अपने परिवार के साथ आदि कैलास यात्रा पर गए थे। एक दिन पूर्व जब वह 14500 फीट की ऊंचाई पर थे तो शुक्रवार की रात को माउंटेन सिकनेस से ग्रसित हो गये और ऑक्सीजन लेबल गिरता चला गया । साथ में गए परिवारजन  भी परेशान हो गए। इसकी सूचना सेना को दी गई। गुंजी में तैनात पंचशूल बिग्रेड के सैनिक रामदयाल को एमआइ रूम में लाए। इस मौके पर उनका ऑक्सीजन लेबल काफी कम था ।

आभार जताया

बुजुर्ग व्यक्ति का तत्काल त्वरित गति से उपचार प्रारंभ किया गया और चिकित्सा सहायता दी गयी  इस मौके पर इस ऊंचाई से पर्यटक को हटाया गया। जिस कारण बुजुर्ग व्यक्ति की जान बच गई।  इस असाधारण काम के लिए  परिवार ने भारतीय सेना का आभार जताया।