Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: सुवालेख-झूणी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, स्कूल प्रबन्धक की पत्नी की दर्दनाक मौत

आज दिनांक 28-03-2022 को जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति ने सूचना दी की एक कार सुवालेख -झुणी मोटर मार्ग उगडी शेरा मे सड़क से नीचे गिर गयी । उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री महेश चन्द्र जोशी सहित प्रभारी थाना जाजरदेवल उ0नि0 मनोज पाण्डे मय पुलिस टीम/ 108ऐम्बुलेस / एस0डी0आर0एफ0 /राजस्व टीम, रैस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल पहुँचे ।

500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी

मौके पर देखा कि एक ECO कार UK05B 1490 लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी जिसमे हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री हीरासिंह व उनकी पत्नी श्रीमती जानकी खाती कुल 2 लोग सवार थे, चालक हीरा सिंह कार से छटक गये जिससे उन्हें मामूली खरोंचे आयी जिनका 108 कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।

चालक की पत्नी की मौत

चालक की पत्नी श्रीमती जानकी खाती उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गयी । रैस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से शव को कड़ी मसक्कत के बाद मुख्य सड़क तक लाया गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है ।

Exit mobile version