पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। ज्ञानप्रकाश संस्कृत पुस्तकालय न्यू बजेटी में डाॅ. पीतांबर अवस्थी की पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम हुआ।
पुस्तक का विमोचन
मिली जानकारी के अनुसार डाॅ. पीतांबर अवस्थी की पुस्तक होली गीत का विमोचन किया गया। इस पुस्तक के संबंध में बताया कि इस पुस्तक से नई पीढ़ी को हमारे पारंपरिक होली गीतों की जानकारी मिलेगी और होली गायकों के लिए यह पुस्तक लाभप्रद होगी।
यह लोग रहें उपस्थित
पुस्तक विमोचन के बाद हुई गोष्ठी में मथुरादत्त चौंसाली, नीरज चंद्र जोशी, लक्ष्मी आर्या, डाॅ. आनंदी जोशी ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में मंजुला अवस्थी, किशोर पाटनी, दिनेश पंत, हेमा थलाल, नंदा ऐरी, जया लोहनी, हेमा आदि उपस्थित रहें।