Site icon Khabribox

पिथौरागढ: वन विभाग ने जंगल में छुपाई गई 185 बल्लियां की बरामद


पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ ब्लॉक के सेल गांव के जंगलों में चीड़ के हरे पेड़ों पर आरी चला दी गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन कर्मियों को दी थी।

दोषियों को पकड़ने की मांग-

वन विभाग के रेंजर डीसी जोशी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने रविवार को क्षेत्र में पहुंचकर छापा मारा। जिसके बाद टीम ने क्षेत्र में जाकर जंगल में छुपाई गई 185 बल्लियां बरामद कीं है। इन बल्लियो की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है। ग्रामीणों ने दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग उठाई है।

Exit mobile version