Site icon Khabribox

पिथौरागढ: आओ हम सब योग करें: योग प्रशिक्षक गीतांजलि लसपाल ने योग के प्रति लोगों को कराया योगाभ्यास, इसके लाभ के प्रति किया जागरूक

आओ हम सब योग करें अभियान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डॉक्टर नवीन भट्ट के संरक्षण में  नियमित रूप से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कराया योगाभ्यास

जिसमे योग प्रशिक्षक गीतांजलि लसपाल के द्वारा पिथौरागढ़ मे जगह जगह जागरूक योग शिविर लगाए जा रहे है। जिसमें योग अभ्यास कराया तथा इनके  लाभ व सावधानियां के बारे में बताया। योग शिविर में क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं ।

Exit mobile version