Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: गैस एजेन्सी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोमवार   को वादिनी श्रीमती तनुजा खड़ायत द्वारा थाना जाजरदेवल में दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त धर्मेश जोशी पुत्र भवानी दत्त जोशी, निवासी- ग्राम भदेलवाड़ा पोस्ट ऐंचोली जिला पिथौरागढ़ व उसके सहायक दीवान सिंह कठायत पुत्र लक्ष्मण सिंह कठायत निवासी- ग्राम न्यू सेरा पोस्ट सिल्थाम जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध गैस एजेंसी फर्म के नाम पर 05 लाख रुपये हड़प लेने तथा पैंसा वापस मांगने पर उन्हें गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में धारा- 420/504/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

एक पुलिस टीम गठित की गई

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार,  अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए दिनाँक- 09.11.2021 को  मुकदमे में नामजद अभियुक्त धर्मेश जोशी उपरोक्त को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर, लॉकअप पिथौरागढ़ में दाखिल किया गया । मुकदमे में नामजद अन्य अभियुक्त, दीवान सिंह कठायत की तलाश जारी है ।

गिरफ्तारी टीम में शामिल आधि0 /कर्म0 गण:-

उ0नि0 पूजा मेहरा, कानि0 नैन सिंह, कानि0 सुरेन्द्र मनराल , कानि0 नन्दन सिंह शामिल रहे ।

Exit mobile version