April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: पुलिस ने, 2.0 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में, एस.ओ.जी. व जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

मनीष के कब्जे से 2.0 ग्राम स्मैक हुई बरामद

इसी क्रम में दिनांक – 12.10.2021 को एस.ओ.जी. व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जगदम्बा कॉलोनी पिथौरागढ़ के पास से अभियुक्त मनीष रौतेला उर्फ मनिया पुत्र श्री महिपाल सिंह, निवासी- ग्राम नाली पो0 नाली, थाना गंगलीहाट पिथौरागढ़, उम्र- 26 वर्ष, के कब्जे से 2.0 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह उक्त स्मैक को बेचने के इरादे से लाया था, जिसके कब्जे से बिक्री के पैंसे कुल- 92,110/- रु0 बरामद हुए । अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा के निर्देशन में, एस.ओ.जी. व जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि0 कर्म0 गण:-

उ0नि0 जावेद हसन- एस0ओ0जी0 , उ0नि0 राकेश राय- चौकी प्रभारी ऐंचोली, कानि0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0, का0 बलवन्त सिंह वल्दिया- एस0ओ0जी0 शामिल रहे ।