Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: 2लाख 50 हजार से अधिक राशि की ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने लखीमपुर खीरी से किया गिरफ़्तार

पिथौरागढ़:  पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को यूपी लखीमपुर खीरी से पकड़ा है। बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 23 मार्च को मनकटिया निवासी महिमन सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी।

एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर उनसे 2लाख 57 हजार 820 की ठगी की

तहरीर के मुताबिक एक व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर उनसे 2लाख 57 हजार 820 की ठगी की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में यूपी सीतापुर सुजाबाद निवासी जय प्रसाद (22) का नाम सामने आया। बीते रोज एसआई सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को लखीमपुर खीरी स्थित रेलवे स्टेशन से पकड़ा है।

पुलिस टीम

टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल सत्येन्द्र सुयाल, राजकुमार, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।

Exit mobile version