Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। दिनांक 19.04.2023 को सल्मोड़ा निवासी  अर्जुन प्रसाद द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी थी, कि दिनांक 18.06.2017 को  उनकी बहन इन्दु देवी का विवाह पण्डा निवासी दिनेश राम के साथ हुआ था । शादी के बाद इन्दु देवी की सास राधिका देवी द्वारा उसे बार-बार दहेज की मांग करके ताने मारे जाते थे तथा प्रताड़ित किया जाता था ।

तंग आकर बहन ने की आत्महत्या

इसी से तंग आकर दिनांक 27.03.2023 को उनकी बहन ने आत्म हत्या कर ली है । तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 304B IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त अभियोग की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़  महेश चन्द्र जोशी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

महिला को किया गिरफ्तार

दिनांक 08.05.2023 को उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्ता राधिका देवी पत्नी मोहन राम निवासी पण्डा उम्र 50 वर्ष को पुलिस उपाधीक्षक महोदय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Exit mobile version