Site icon Khabribox

पिथौरागढ: आचार संहिता के दौरान पुलिस ने पकड़ी 93 हजार की धनराशि, की सीज


आचार संहिता में निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि रखने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से 93हजार 830 की नगदी पकड़ी है,  जिसे सीज कर दिया गया है।

पूछताछ में नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज-

कक्कड सिंह बैंड बैरियर में स्टैटिक सर्विलांस प्रभारी नवल किशोर के नेतृत्व में पुलिस और एसएसटी टीम ने संयुक्त तौर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुनस्यारी की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके सीए 2424 को टीम ने रोका। जांच के दौरान टीम को वाहन में सवार झूड़ी मलान निवासी रमेश सिंह ज्याला के पास से 93,830 रुपये मिले। पूछताछ में रमेश धनराशि के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने धनराशि को सीज किया कर दिया है।

टीम रही शामिल-

टीम में एसआई कंचन पडलिया, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, होमगार्ड जसीन सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version