Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट,  आरोपी व्यापारी गिरफ्तार

सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को थाना थल पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है ।

जानें क्या था मामला

       दिनाँक- 09.07.2022 को शिकायतकर्ता  विजय कुमार की मौखिक सूचना पर थाना थल में नियुक्त आरक्षी हरीश राम वर्मा मय हमहारी आरक्षी गणेश राम के शांति व्यवस्था बनाये रखने व आरोपी किशन सिंह भैसोड़ा पुत्र स्व0 कुँवर सिंह, निवासी- बल्तिर थाना थल जिला पिथौरागढ़ को समझाने बुझाने हेतु मुवानी तिरहा थल पहुँचे, तो किशन सिंह भैसोड़ा  जिसकी मुवानी तिराहा रामगंगा पुल सड़क मार्ग पर किराने की दुकान है, अपने दुकान से बाहर सड़क पर आकर पुलिस कर्मियों व शिकायतकर्ता विजय कुमार को देखकर अत्यधिक आक्रोशित होकर गाली गलौच करने लगा। पुलिस टीम द्वारा किशन सिंह भैसोड़ा  को समझाने- बुझाने व शिकायतकर्ता के साथ हुए विवाद के सम्बन्ध में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो किशन सिंह भैसोड़ा द्वारा पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी की फंटी से उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस कर्मियों को चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार हेतु पी0एच0सी0 गौचर ले जाया गया

पुलिस कर्मियों द्वारा घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष थल को सूचित किया गया, जिस पर थानाध्यक्ष थल,  हीरा सिंह डांगी द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचकर अभियुक्त किशन सिंह भैसोड़ा उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना थल में धारा- 186/332/353/ 307/504/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घायल पुलिस कर्मियों को चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार हेतु पी0एच0सी0 गौचर ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों द्वारा का0 गणेश राम को गम्भीर चोटिल देखते हुए 108 से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर किया गया। अभियुक्त किशन सिंह भैसोड़ा का भी चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Exit mobile version