Site icon Khabribox

पिथौरागढ: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 15 अप्रैल से बंद रहेगी रीवर राफ्टिंग

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

राफ्टिंग 15 अप्रैल से मतदान समाप्ति तक रहेगी प्रतिबंधित

वही पिथौरागढ में लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए बीते कल बुधवार को एक बैठक आयोजित हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि नदियों में चल रही रीवर राफ्टिंग 15 अप्रैल से बंद रहेगी। वही मतदान से 72 घंटे पूर्व अंतरराष्ट्रीय मार्ग और पुल बंद कर दिए जाएंगे।

संदिग्ध गतिविधियों पर रखें कड़ी निगरानी

इसके अलावा एसपी रेखा यादव ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाने कहा। जिसमें नेपाल पुलिस, कस्टम विभाग, लोकल इंटेलीजेंस, एसएसटी टीमों के साथ समन्वय बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।

बैठक में रहें मौजूद

इस बैठक में 55वीं वाहिनी एसएसबी के सहायक सेनानायक जैन सिंह मराठा, सहायक सेनानायक, अल्का यादव, एसआई पूजा मेहरा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version