दिनाँक- 01.03.2022 को शिवरात्रि के दिन ग्राम बस्ते, पिथौरागढ़ निवासी एक नाबालिग लड़की उम्र- 14 वर्ष के मंदिर जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में धारा- 365 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
तलाश हेतु एक टीम गठित की गई
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा उपरोक्त की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई थी, जिस पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर सम्भावित स्थानों में तलाशी अभियान चलाते हुए गुमशुदा उपरोक्त को दिनांक- 06.03.2022 को रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष धारा- 164 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत बयान दर्ज कराये गए, जिस पर नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि उसके साथ 04 लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया गया तथा इस दौरान उसे अपने साथ ही रखा।
चार आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग के बयानों के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 363/366A/376D/323/120B भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा दिनांक- 07.03.2022 को पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों क्रमश: संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र प्रकाश राम निवासी- ग्राम- गढ़कोट बिषाण तह0/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष, नीरज कुमार पुत्र मनोहर राम निवासी- रावल गाँव तह0/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 22 वर्ष, प्रकाश राम पुत्र माधो राम निवासी- रावल गाँव तह0/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 22 वर्ष, किशोर शर्मा पुत्र हरीश चन्द्र शर्मा, निवासी- बस्ते थाना जाजरदेवल जिला- पिथौरागढ़ उम्र- 25 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम का विवरण:-
1-उ0नि0 जसवीर सिंह, चौकी प्रभारी वड्डा, 2- उ0नि0 मीनू गौतम, 3-का0 सुरेन्द्र मनराल, 4-का0 गोपाल सिंह, 5-का0 अनन्त प्रसाद, 6-का0 चालक दिनेश गोबाड़ी।