पिथौरागढ से जुड़ी खबर सामने आई है। नये साल पर लोगों को अच्छी खबर मिलने वाली है। जी हाँ आने वाले साल से लोग धारचूला से भी वाहनों से नेपाल के दारचुला तक आवाजाही कर सकेंगे।
आवाजाही होगी सुगम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी सामने आई है। भारत-नेपाल सीमा के पर्वतीय इलाके का पहला मोटर पुल होगा। उत्तराखंड से नेपाल के लिए पहाड़ों से पहला पुल बनने से भारत-नेपाल की सीमा पर रहने वाले लोगों की आवाजाही होगी। बताया कि धारचूला के छारछुम में दोनों देशों के बीच बनाए जा रहे 110 मीटर डबल स्पान मोटर पुल का निर्माण चल रहा है।