Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: पत्नी समेत परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी का शव बरामद

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी का रामगंगा किनारे पेड़ पर लटका हुआ शव बरामद हुआ है।

सर्च अभियान में काफी संख्या में पुलिस फोर्स की गई थी तैनात

गंगोलीहाट तहसील के बुरसुम गांव में पत्नी, ताई, बहन व भाभी की हत्या करने के आरोपी ने आत्महत्या कर ली। खबर आ रही है कि आरोपी का शव रामगंगा किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला है। बताते चले कि हत्यारोपी की तलाश में काफी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई थी। ड्रोन से भी उसकी खोजबीन की जा रही थी।  गंगोलीहाट के थानाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी ने संतोष राम के शव मिलने की पुष्टि की है।

चार हत्या करने के बाद हुआ था फरार

गौरतलब है कि बुरसम गांव के चंतोला तोक निवासी संतोष राम चालीस वर्षीय ने 12 मई की सुबह दुपट्टे से गला घोंट पत्नी चंद्रकला को मार दिया था। उसके बाद बड़ियाठ से काटकर पड़ोस में रहने वाली ताई हेमंती देवी, चचेरी भाभी रमा देवी, मायके में आई चचेरी बहन माया देवी की हत्या कर दी थी। चार हत्याएं करने के बाद से वह फरार हो गया। घटना से सनसनी फैल गई थी। तब से पुलिस उसे तलाश करने में जुटी हुई थी। आज सुबह आरोपी का शव गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर पेड़ से लटका हुआ सड़ी अवस्था में जंगल से बरामद हुआ है।

Exit mobile version