Site icon Khabribox

पिथौरागढ़: 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, 1 की मौत

आज दिनांक 12.03.2022 को थाना कनालीछीना में सूचना मिली कि खिरचना पुल से कुछ दूरी पर एक वाहन सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष थाना कनालीछीना श्री मनोज धौनी मय पुलिस फोर्स व रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल खिरचना पुलिस के पास पहुँचे तो देखा कि वाहन संख्या UK04W-0796 फोर्ड टाइटेनियम सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिरा हुआ था । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था जिसमें कुल 04 लोग सवार थे ।

1 व्यक्ति की मौत

थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से चारों व्यक्तियों क्रमशः विजय भण्डारी  गगन अरोड़ा, मनीष कुमार (चालक),   चारू चन्द्र बृजवासी निवासीगण हल्द्वानी जनपद नैनीताल, को रैस्क्यू कर मुख्य सड़क पर लाया गया, जिसमें चारू चन्द्र बृजवासी की मृत्यु हो गयी ।

अन्य 3 को पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया

अन्य तीनों घायलों को 108 की मदद से उपचार हेतु सीएचसी कनालीछीना भेजा गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर किया गया । मृतक का पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । सभी के परिजनों को सूचित किया जा चुका है । घाललों का जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में उपचार चल रहा है ।

रैस्क्यू टीम

1.उ0नि0 मनोज धौनी- थानाध्यक्ष कनालीछीना
2.का0 भूपेन्द्र कोहली
3.का0 मनोज टम्टा
4.का0 मनोज देवलाल

Exit mobile version